राजकीय आदर्श कन्या स्कूल जोगिन्दरनगर की चार छात्राएं मेरिट सूची में

जोगिन्दरनगर : पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर की चार छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश की दसवीं कक्षा की मेरिट सूची अपना नाम दर्ज करवाकर सफलता के झंडे गाड़े हैं।

छात्राओं के मेरिट सूची में आने के बाद समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। बेटियों ने अपने स्कूल,माता -पिता सहित पूरे जोगिन्दरनगर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

मेरिट सूची में आई छात्राएं प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ

पूर्व में जहां विद्यालय की छात्राओं ने खेलों के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की। वहीं अब शिक्षा के क्षेत्र में भी पाठशाला ने एक साथ चार मैरिट प्राप्त कर स्कूल सहित समूचे क्षेत्र को रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए जहां बच्चों की कड़ी मेहनत रंग लाई।

वहीं पाठशाला प्रधानाचार्य डा. सुनील ठाकुर तथा शिक्षकों की टीम की मेहनत को भी कहीं कम नही आंका जा सकता है। एक कक्षा में एक साथ चार छात्राओं ने मेरिट में आकर पूरे प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन कर दिया है और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों पर अंगुली उठाने वाले लोगों को भी जबाब दे दिया है।

प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में और उनकी पूरी टीम के सहयोग से पाठशाला नित नई उपलब्धियां हासिल कर रही है। गत वर्ष भी पाठशाला की छात्रा ने नीट की परीक्षा पास कर मेडिकल कालेज में प्रवेश पाया।