धर्मशाला में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच आज होगा मुकाबला

धौलाधार की तलहटी में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में वीरवार शाम साढ़े 7 बजे आईपीएल का मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

अभ्यास करती दोनों टीमें

इस मैच में बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। धर्मशाला में वीरवार को 13वां आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहम होगा क्योंकि आईपीएल अंक तालिका में आरसीबी 7वें जबकि पंजाब 8वें नंबर पर है। दोनों ही टीमों को प्ले-आफ में जगह बनाने के लिए मैच जीतना जरूरी है।

पंजाब धर्मशाला में पहले ही एक मैच हार झेल चुका है, ऐसे में दूसरे मैच और अपने होम ग्राऊंड में पंजाब जीत का पूरा प्रयास करेगा। वहीं बेंगलुरु की टीम भी जीत के लिए पूरा दम लगाएगी जिससे अंक तालिका में ऊपर पहुंच सके।

पहले पंजाब फिर आरसीबी ने किया अभ्यास

बुधवार को धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब और आरसीबी की टीम ने अभ्यास किया। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज अभ्यास के लिए मैदान में नहीं पहुंचे।

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

हार से सबक लेकर करेंगे बेहतर प्रदर्शन : हैडिंग

पंजाब किंग्स के असिस्टैंट कोच ब्रेड हैडिंग ने कहा कि धर्मशाला में हुए अंतिम मैच में छोटे लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए थे, लेकिन अब आगामी समय में उसमें सुधार करने की जरूरत है।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार 2 जीत के बाद धर्मशाला में हार से टीम में काफी निराशा भी हुई। उन्होंने कहा कि पंजाब की तरफ से खेल रहे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है।

शिखर धवन के टीम में न होने से टीम को उनकी कमी खल रही है, लेकिन अभी वो रिकवर कर रहे हैं, अब हम दिल्ली जाने वाले हैं तो वहां शिखर टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।