संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगिन्दरनगर में शुक्रवार को दो सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में एक तेज रफ्तार सूमो ने टिकरू के भचकेहड़ा पुल के पास पार्क की कार को टक्कर मार दी।
बाल -बाल बचा कार चालक
इससे कार पुल के नीचे जा गिरी। राहत की बात यह रही कि कार चालक (राकेश कुमार गाँव चलहारग) कार में मौजूद नहीं था। पुलिस ने सूमो चालक विनोद कुमार निवासी सालंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
बस ने मारी स्कूटी को टक्कर
दूसरे हादसे में बस अड्डा जोगेंद्रनगर के मुख्य द्वार पर एक दोपहिया वाहन की परिवहन निगम की बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार बाल-बाल बचा, जबकि स्कूटी को नुकसान पहुंचा है।
घंटो लगा रहा जाम
दोनों ही वाहन चालकों में तनाव के कारण जोगेंद्रनगर-सरकाघाट सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। जाम में से स्कूलों की बसें भी फंसी रही।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।