जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए अब वस्त्र की व्यवस्था भी करवाएगा रोटरी क्लब

जोगिन्दरनगर : कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को वस्त्र की व्यवस्था करवाने के लिए रोटरी क्लब जोगिन्दरनगर ने एक और मुहिम शुरू कर प्रवासी राज्य के लोगों को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है।

रोटरी क्लब जोगिन्दरनगर

इसके लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों और मुख्य चोराहों पर वस्त्र बैंक स्थापित होगें। रोटरी 3070 के जिला पर्यावरण संरक्षक एवं वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बीते मानसून सीजन में मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों को आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के बाद अब दानी सज्जनों के द्वारा रोटरी कल्ब जोगिन्दरनगर को सौंपे गए वस्त्र व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं को जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाया जाएगा।

ताकि सर्द मौसम में उन्हें अपना जीवन यापन करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। शनिवार को रोटरी की दिसंबर माह की आखिरी बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए सचिव अधिवक्ता रणजीत चौहान ने बताया कि सोमवार से जोगिन्दरनगर अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को गर्म पानी की व्यवस्था भी रोटरी के हॉट वाटर प्लांट से शुरू हो जाएगी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल व कन्या के अलावा चौंतड़ा में चार हैंडवास यूनिट भी जल्द स्थापित होगें। इसके लिए अनुमानित डेढ लाख का बजट खर्च किया जाएगा।

रोटरी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष सुशील पठानिया ने बताया कि नए साल के आरंभ में आंखों की बिमारियों से ग्रस्त लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच व दवाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

बैठक के दौरान जुलाई माह से दिसंबर माह तक रोटरी के विभिन्न प्रोजेक्टों पर सफल कार्य के लिए रोटरी के सदस्यों का आभार जताया गया।

रोटेरियन मुकेश, राकेश ठाकुर, शेर सिंह, संजय शर्मा, पीसी मंहत, शशि, रामलाल वालिया, विनोद राठौर ने रोटरी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर सहमति जताते हुए मानवीय कार्यों पर आम लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता दर्ज करवाने के सुझाव सांझे किए।