जोगिन्दरनगर के पीएचडी शोधार्थी रविंदर कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय रिसर्च स्टार अवार्ड

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के निवासी, श्री हरि राम के सुपुत्र एवं पीएचडी शोधार्थी रविंदर कुमार को हर्बल औषधीय पौधों पर उत्कृष्ट शोध के लिए इंटरनेशनल रिसर्च स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

जोगिंदरनगर के पीएचडी शोधार्थी रविंदर कुमार को अंतरराष्ट्रीय रिसर्च स्टार अवार्ड

वर्तमान में वे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), पंजाब से फार्माकोलॉजी विषय में पीएचडी कर रहे हैं। यह सम्मान इंटरनेशनल इनोवेशन रिसर्च एंड अकादमिक कांग्रेस (IIRAC-2025) के दौरान 21 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर, तमिलनाडु में प्रदान किया गया।

जिसमें देश-विदेश की विभिन्न शिक्षण एवं शोध संस्थानों के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। यह पुरस्कार इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर साइंटिफिक नेटवर्क अवार्ड्स द्वारा प्रदान किया गया।