बड़ी राहत : प्रदेश में नहीं आया कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला

शिमला : हिमाचल को कोरोना के खतरे से लगातार तीसरे दिन राहत मिली है और प्रदेश में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार को प्रदेश भर में 469 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 278 की रिपोर्ट की आ गई थी और ये सारे के सारे नेगेटिव थे।

प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप को लांच किया है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से इसे डाउनलोड करने की अपील भी की है, लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस ऐप को अब तक डाउनलोड नहीं किया।

यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगी। आपके मोबाइल के ब्लूटुथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है।

प्रदेश सरकार अपने सभी नागरिकों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील करती है।

3341 लोगों की हो चुकी जांच

181 की रिपोर्ट का खबर लिखे जाने तक इंतजार था। प्रदेश में अब तक 3341 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 39 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो सकी है। अभी तक प्रदेश में 8298 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत  निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 5380 लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर स्वस्थ हैं तथा 2918 लोग अब भी निगरानी में हैं।

आरोग्य सेतु ऐप करें डाउनलोड

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से इसे डाउनलोड करने की अपील भी की है, लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस ऐप को अब तक डाउनलोड नहीं किया।  प्रदेश सरकार अपने सभी नागरिकों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील करती है।

इसके साथ ही तकनीक के जरिए कोरोना संक्रमित लोगों के मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है। हर देशवासी अपने फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करे। उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

कोरोना पॉजिटिव को ढूँढने में करेगा मदद

यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगी। आपके मोबाइल के ब्लूटुथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है।

अंग्रेजी और हिंदी सहित आरोग्य सेतु ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। आप खुद को और अपने परिवार को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए सुरक्षा के उपाय अपनाएं और दिशानिर्देशों का पालन करें।

कोरोना अब तक

निगरानी में                        8298

क्वारंटाइन पीरियड                5380

कुल सैंपल                        3340

कुल नेगेटिव                       3120

लंबित रिपोर्ट                      181

कुल पॉजिटिव                     39

ठीक हुए                           11

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)            04

उपचाराधीन                       23

कोरोना से मौत                    01

पढ़ें आज की अन्य ताजा खबरें

हिमाचल

मेडिकल एमरजेंसी में नहीं रोक सकती पुलिस

अब रेड़ियो पर लगेंगी कक्षाएं

अनुबंध कर्मियों की ग्रेड पे में 25 फीसदी का इजाफा

20 रुपए बढ़ी मनरेगा की दिहाड़ी

कोविड-19 फंड में 20 करोड़ 16 लाख रुपए

शिमला में कार्यरत कर्मचारी ने अगर बिना परमिशन स्टेशन है तो फंसेंगे

प्रदेश में आज मौसम साफ़, कल फिर खराब

कृषि शिक्षा हुई महँगी,फीस भी बढ़ी

देश दुनिया

दुनिया में 24 लाख से ज्यादा पॉजिटिव

कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा हथियार बन सकती है रेमडेसिवीर नामक दवा

राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना

एम्स के डाक्टरों की मदद करेंगे रोबोट

देश में 20 हजार से ज्यादा हुए कोरोना मरीज,अब तक 641 की मौत

अभी आगे है सबसे बुरा वक्त : डब्ल्यू एच ओ

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।