50 हजार करोड़ से बनेगी भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन

मंडी : सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण मानी जाने वाली भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन के निर्माण पर 50 हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इस रेल लाइन के निर्माण के लिए भारत सरकार के रक्षा, वित्त और रेल मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं।

सांसद ने दी जानकारी

यह जानकारी मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंडी में दी। उन्होंने बताया कि इस लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 2020 तक यह प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

सरकार है प्रयासरत

उन्होंने कहा कि चाइना ने लेह तक अपनी रेल सेवाएं पहुंचा दी हैं लेकिन हम इसमें अभी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द पूरा करने की दिशा में भारत सरकार प्रयासरत है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।