सदानन्द गिरी जी की बरसी के अवसर पर किया गया मूर्ति का अनावरण

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के बनौण बनगुफा में ब्रह्मलीन महात्मा सदानंद गिरी जी महाराज की पावन बरसी के अवसर पर वीरवार को कुटिया के वर्तमान महात्मा शिव शंकर गिरी जी महाराज द्वारा उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान हरिद्वार सहित विभिन्न धार्मिक स्थानों से आए संत गण विशेष रूप से उपस्थित रहे.

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि बाबा कुटिया बनौण में महात्मा की बरसी के अवसर पर 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया. कथा वाचक पूर्ण चंद मोदगिल ने बताया कि वीरवार को महात्मा की मूर्ति के अनावरण के पश्चात हवन व भंडारे के भी आयोजन किया गया. उन्होंनें बताया कि जिस प्रकार शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार जीवन को तारने के लिए संतों की सेवा व हरि नाम जरूरी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

वहीँ शिव शंकर गिरी जी महाराज को चादर रस्म अदा करके गद्दी सौंपी गई. आए हुए संत जनों व स्थानीय जनता ने महात्मा को तिलक लगाकर चादर से सम्मानित किया. महात्मा ने कहा कि वे सदानंद गिरी जी महाराज के पदचिन्हों पर चलते हुए स्थानीय लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंनें सभी संत जनों व स्थानीय जनता का सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान,जीवन ठाकुर,पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर के सुपुत्र सोमेन्द्र ठाकुर ने भी हाजरी भरी व संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान कुटिया बनौण की कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे.

पढ़ें बाबा कुटिया का इतिहास >>

बनगुफा बनौण : प्रकृति, शान्ति और अध्यात्म का संगम

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।