धर्मशाला : प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की टर्म-1 परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए अध्यापकों की डयूटी लगा दी गई है. करीब 8185 अध्यापक उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे.
दसवीं की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 3943 व बाहरवीं की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करीब 4242 अध्यापक करेंगे.प्रत्येक अध्यापक को करीब 180 उतरपुस्तिकाएं दी जायेंगी. 8 से 9 दिन के भीतर मूल्यांकन करने का लक्ष्य रखा गया है. करीब 61 उतरपुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केन्द्रों का निर्माण किया गया है.
बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उतरपुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केंद्र के प्रधानाचार्य ऑनलाइन मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इन केन्द्रों के प्रधानाचार्य उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले अध्यापकों उतरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन बारे टिप्स भी प्रदान करेंगे.
उतरपुस्तिकाओं पर एफआर लगने की प्रक्रिया सम्पन्न होते ही इन्हें वितरण एवं प्राप्ति केन्द्रों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 10वीं की उतरपुस्तिका 23 दिसम्बर व 12वीं की उतरपुस्तिका वितरण केन्द्रों एवं प्राप्ति केन्द्रों में पहुंचा दी जायेंगी.यहाँ से अध्यापक उतरपुस्तिकाओं को अध्यापक अपने घर ले जायेंगे.अध्यापकों द्वारा मूल्यांकन के उपरांत केन्द्रों में पहुंचा देंगे जहाँ से बोर्ड कर्मी इन उतरपुस्तिकाओं को बोर्ड कायार्लय ले जाएंगे.