बीड़ बिलिंग : विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में अप्रैल में एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल शुरू होगा। इस स्कूल में दाखिला लेने वाले देश-विदेश के युवाओं को प्रशिक्षित पैराग्लाइडर पायलट आकाश में उड़ना सिखाएंगे। पैराग्लाइडिंग स्कूल शुरू होने से यहां पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा पहचान मिलेगी।
हालांकि हाईकोर्ट ने इस स्कूल को दिसंबर में शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब यह अप्रैल में शुरू होगा। इस स्कूल में कितने बच्चे प्रतिवर्ष दाखिला ले सकेंगे और इसकी फीस क्या होगी, इस बारे में अब तक कुछ भी साफ नहीं है। प्रदेश सरकार ने अभी इस स्कूल के संचालन का जिम्मा पर्वतारोहण शिक्षण संस्थान मनाली को दिया है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा का कहना है कि स्कूल का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे।
मुख्यमंत्री से इस स्कूल के स्थायी संचालन के लिए एक उपयुक्त एजेंसी को अधिकृत करने का आग्रह किया जाएगा। गौर हो कि इस स्कूल की नींव वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रखी थी। स्कूल के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने नौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
यह भी पढ़ें :