देवभूमि के वीरों को दी नम आंखों से विदाई

जम्मू-कश्मीर के राजोरी में शहीद हुए प्रमोद नेगी की पार्थिव देह शिलाई में पंचतत्त्व में विलीन हो गई। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। वहीं शहीद प्रमोद अमर रहे, ज़ब तक सूरज चाँद रहेगा, शहीद प्रमोद तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाए।

शहीद की पार्थिव देह घर पहुंचने पर माता-पिता व सभी ग्रामीणों की आंखें नम थीं। शहीद की बहन, माता-पिता व अन्य परिजन पार्थिक शरीर के ताबूत से लिपट कर रोने लगे। इसके साथ ही अंतिम विदाई में पहुंचे लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

पार्थिव देह के सम्मान में पुलिस तथा सेना के जवानों ने शहीद को सलामी दी। शहीद के छोटे भाई नितेश नेगी ने शव को मुखाग्रि दी। वहीं शहदत की इस घड़ी में प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, एसडीम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा, सैन्य अधिकारी, तहसीलदार, विकास खंड अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि ने शहीद को सलामी दी। इसके बाद उद्योग मंत्री ने शहीद के घर जाकर माता-पिता से भेंट की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

आज अंतिम सफर पर निकलेगी अरविंद की पार्थिव देह

यहां पर उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी जाएगी। करीब नौ बजे शहीद की पार्थिव देव अंतिम सफर के लिए रवाना होगी, जहां उनको पंचतत्त्व में विलीन किया जाएगा। जिला के उच्च अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विधायक, अन्य नेता भी अंतिम संस्कार में भाग लेकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत झुंब खास के गांव परौल के 47 वर्षीय सेना के जवान को शनिवार को सैकड़ों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। पंचायत प्रधान गुरनेश कुमार ने बताया कि शहीद सुनील कुमार आठ आसाम राइफल में हवलदार पद पर मणिपुर के समीप तेसाद में तैनात थे।


उन्होंने हाल ही में जेसीओ कैडर की परीक्षा दी थी, लेकिन जेसीओ रैंक मिलने से पूर्व ही गत चार मई को ड्यूटी दौरान हृदय गति रुकने कारण मौत हो गई। जैसे ही जवान की मौत की खबर क्षेत्र में फैली, पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।

जवान की पार्थिक देह शनिवार सुबह उसके पैतृक गांव पहुंचाई गई, जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। जवान की चिता को मुखाग्नि उनके बेटे आकाश शर्मा ने दी।

इस दौरान 14 सिखलाई रेजिमेंट ममून के जवानों ने शहीद को बिगुल बजाकर गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी। सनद रहे जवान अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व एक बेटी छोड़ गए। वहीं शहीद की अंतिम यात्रा में फतेहपुर विधायक भवानी सिंह पठानिया, राजपूत सभा प्रधान रघुबीर पठानिया, जिला परिषद सदस्य बगीचा सिंह सहित सैकड़ों लोग शरीक रहे ।

मुख्यमंत्री ने वीर जवानों के बलिदान पर जताया शोक

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान के दौरान भारतीय सेना के नायक अरविंद कुमार तथा पैराट्रूपर प्रमोद नेगी की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।

अरविंद कुमार जिला कांगड़ा के मरूं गांव और प्रमोद नेगी जिला सिरमौर के शिलाई के निवासी थे। वहीं मुणिपुर में हृदयगति रुकने से शहीद हुए फतेहपुर के परौल के जवान सुनील कुमार के निधन पर शोक जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीर जवानों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

भारतीय सेना के कारण ही सुरक्षित है देश की जनता

शिमला। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाक आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों का पीएम मोदी पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लें। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे।

उन्होंने कांगड़ा के शहीद जवान अरविंद कुमार व सिरमौर के शहीद जवान प्रमोद नेगी को श्रद्धाजलि अर्पित कर कहा कि शहीदों के परिवारों को केंद्र सरकार पांच करोड़ की राशि व एक पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी और आश्रित को नौकरी कारगिल की तर्ज पर दी जाए।

राज्य सरकार भी शहीद परिवार को एक करोड़ की आर्थिक राशि दे। उन्होंने कहा कि शहीद के माता-पिता, पत्नी व बच्चों को केंद्र सरकार उनका बनता हक देकर उनका भविष्य सुरक्षित करें। श्री शांडिल्य ने कहा कि जिस मोदी के नेतृत्व में उनके गृहमंत्री अमित शाह ने 370 को उखाड़ फेंका, जो काम 1947 के बाद कोई सरकार नहीं कर सकी।

सही मायनों में अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक हुआ और विधान एक झंडा बना। श्री शांडिल्य ने कहा कि अब समय आ गया है और देश की जनता भी मोदी के साथ है और पीओके पर कब्जा कर भारतीय तिरंगा लहराया जाए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आस्तीन का सांप है ओर पाकिस्तान कभी हिंदुस्तान का मित्र नहीं हो सकता उनके मदरसों में हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलना पढ़ाया जाता है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।