पालमपुर : अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिमाचल का नाम चमकाया है। हिन्दी फिल्म में से एक है चर्चित कॉमेडी फिल्म 3 शयाने जो बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय वाई सुंटकर, राइटर डायरैक्टर अनीस बारूदवाले हैं। 3 शयाने से एक और हीरोइन बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रही है, जिसका नाम है अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच।
पालमपुर की रहने वाली अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच एक मॉडल है और 3 शयाने इनकी पहली डेब्यू फि ल्म है। फिल्म के लीड हीरो देव शर्मा के अपोजिट लीड हीरोइन के रूप में वह पर्दे पर नजर आएगी। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है।
अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच अब तक तमाम चर्चित प्रोडक्टों के लिए मॉडलिंग करने के साथ-साथ मिस हिमाचल, मिस ग्लोरी ऑफ वल्र्ड, मिस हिमाचल इंटरनैशनल जैसे कई प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टैस्ट जीत चुकी हैं, साथ ही कई चॢचत म्यूजिक वीडियो एलबम भी कर चुकी है।
अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच ने खास बातचीत में बताया कि मैं अपनी डेब्यू फिल्म 3 शयाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने बताया कि उन्होंने शिमला के पोर्टमोर स्कूल से पढ़ाई की और उनकी ग्रैजुएशन आर.के.एम.वी. कॉलेज से है।
उन्होंने बताया कि वह हिमाचल के पालमपुर से है। उन्होंने बताया कि पहली ही इस फि ल्म में मुझे बहुत अच्छा ब्रेक मिला है इसके लिए मैं अपने प्रोड्यूसर संजय वाई सुंटकर, डायरैक्टर अनीस बारूदवाले का विशेष आभार व्यक्त करती हूं।
साथ ही फि ल्म की पूरी टीम को भी थैंक्यू बोलना चाहती हूं। फिल्म में मैंने सिमरन की भूमिका निभाई है जो काफ ी अच्छी और दिलचस्प है। नई होने के बावजूद भी सभी सीनियर कलाकारों और टैक्नीशियन में मुझे भरपूर सहयोग किया। मेरे हीरो देव शर्मा ने भी मुझे भरपूर सहयोग किया।
एक बात और बताना चाहूंगी की हमारी फि ल्म 3 शयाने एक साफ -सुथरी पारिवारिक फि ल्म है, जिसे आप एक साथ अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक कामयाब एक्ट्रैस बनना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। इसके लिए मैं मेहनत करूंगी बाकी सब तो भगवान के हाथ में है। मैं लोगों से अपील करना चाहंूगी कि हमारी फि ल्म 3 शयाने रिलीज हो चुकी है, एक बार सिनेमा हाल जाकर आप लोग इसे जरूर देखें।