2.20 किलो ग्राम चरस सहित कांगड़ा के दो युवक गिरफ्तार

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में मंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के दो बड़े सौदागरों को धर दबोचने मैं कामयाबी हासिल की है। इनसे 2.20 किलो चरस पुलिस की स्पेशल टीम ने बरामद की है। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए फील्ड में तैनात मंडी पुलिस की स्पेशल टीम में शामिल पुलिस के मुख्य आरक्षी अशवनी शर्मा व अजय वरबाल ने इनोवा गाड़ी में नशे की बड़ी खेप ले जाने पर दो चरस तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला है।

झटीगरी के पास नाके के दौरान

अरोपितों की पहचान 34 वर्षीय सुनील दत निवासी नैहरे तहसील जवाली व 32 वर्षीय आनंद निवासी पपलोह तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। चरस की बड़ी खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने मुख्य चरस तस्कर की धरपकड़ भी शुरू कर दी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस तस्करी में इस्तेमाल इनोवा कार को भी कब्जे ले लिया है।

मंगलवार देर शाम तक जब मंडी पुलिस के मुख्य आरक्षी अशवनी शर्मा व अजय बरवाल घटासनी-झंटीगरी सड़क पर गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रहे थे तभी झटींगरी से घटासनी की ओर आ रही इनोवा कार को दस्तावेज जांच के लिए रोका। इस पर कार सवार दो लोग घबरा गए। संदेह होने पर जब कार की तलाशी ली गई तो 2.20 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस थाना जोगिन्दरनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने चरस के दो अरोपितों को पुलिस हिरासत में लेने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है। चरस की खेप कहां से लाई गई व कहां इसे पहुंचाना था, तमाम पहलुओं पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।