जोगिन्दरनगर कालेज में नशे के खिलाफ निकाली गई जागरूकता रैली

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर महाविद्यालय में बुधवार को नशे के खिलाफ रैली निकाली गई। इसी क्रम में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर आरजीएम राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर की नशा एवं तंबाकू निषेध निगरानी समिति द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जोगिन्दरनगर कालेज में निकाली गई नशे के खिलाफ जागरूकता रैली

विभिन्न विषयों के विद्यार्थी स्वयं लिखे प्रेरक पोस्टर और नारे लेकर आए थे। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. प्रकाश चौहान ने समारोह की अध्यक्षता की और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों और मादक पदार्थों के प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

साथ ही उन्होंने नवोदित नागरिकों को अपने आसपास के वातावरण में नारकोटिक ड्रग्स एंड प्रिवेंटिव सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपने इलाके में लोगों को इसके बारे में जागरूक करने को भी कहा। बीएससी तृतीय वर्ष के रिजुल और बीसीए पांचवें सेमेस्टर के भावेश अरोड़ा ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।

इसके अलावा शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में भी प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।