हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में चार दिन घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 7 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
इस दौरान इन क्षेत्रों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। हालांकि, 8 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 6 जनवरी तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित सोलन, मंडी और सिरमौर के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
मैदानी क्षेत्रों के लोगों से सुबह और शाम के समय पूरी एहतियात के साथ ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है।
कोहरा पड़ने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होने और मौसम में ठंडक बढ़ने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को भी प्रदेश के सभी मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा पड़ा।
दोपहर 12:00 से 1:00 बजे के बाद ही इन क्षेत्रों में धूप खिली।
बारिश न होने की वजह से किसानों और बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। गेहूं की फसल सूखने के कगार पर है जबकि अन्य नकदी फसलों पर भी सूखे की मार पड़ रही है।
वहीँ बागवानों के लिए बारिश का न होना भी चिंता का विषय बन गया है। अगर आगामी दिनों तक बारिश नहीं होती है तो फसलें सूखे की चपेट में आ सकती हैं।
प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला 4.6
सुंदरनगर 1.6
भुंतर 0.7
कल्पा -1.0
धर्मशाला 7.2
ऊना 5.8
नाहन 6.1
पालमपुर 3.0
सोलन 1.8
कांगड़ा 2.6
मंडी 1.6
चंबा 3.4
डलहौजी 4.9
जुब्बड़हट्टी 7.2
कुफरी 3.5
कुकुमसेरी -7.5
नारकंडा 1.8
रिकांगपिओ 1.5
सेऊबाग 0.8
धौलाकुआं 9.0
बरठीं 6.2
समदो -5.2
पांवटा साहिब 10.0
सराहन 2.5
देहरा गोपीपुर 6.0