मंडी : मंगलवार को जिला मंडी में एक डाक्टर सहित 88 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ एक 70 वर्षीय कोविड संक्रमित व्यक्ति को डीसीएफ मेकशिफ्ट अस्पताल एसएलबी, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में शिफ्ट किया गया है। वहीं, 88 संक्रमितों में 50 महिला वर्ग के मरीज शामिल हैं तो 38 पुरुष वर्ग के संक्रमित हैं।
50 महिला वर्ग के संक्रमितों में 12, 11 व 14 नाबालिगों सहित चार वर्षीय दो बच्चियां शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार के दिन ही जिलाभर से 370 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए हैं, जिसमें 310 रैट के तो 60 आरटी पीसीआर के सैंपल शामिल हैं।
वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढऩे लगा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग आवश्य करें तथा समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज आवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय खुद का बचाव है। इसलिए लापरवाही न बरतते हुए अपना बचाव खुद करें।