हिमाचल में रविवार को 3 और आए कोरोना के मामले

शिमला : प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 2 बिलासपुर और 1 मामला काँगड़ा जिले से है. इन तीनों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 हो गया है. सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश ने इन मामलों की पुष्टि की है.

42 में से 2 पॉजिटिव

शनिवार को बिलासपुर से 42 सैम्पल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे जिनमें से 2 ड्राईवरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिन्हें बिलासपुर में रोका गया था.इन दोनों में से 1 गुजरात व एक मंडी जिला का रहने वाला है.

सीएमओ ने की पुष्टि

इन तीनों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 हो गया है. सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश ने इन मामलों की पुष्टि की है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।