कोविड-19 : दो और मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 53

शिमला : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं. इनको मिलकर अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 53 हो गई है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर.डी. धीमान ने बताया कि संक्रमण के ताज़ा मामले हमीरपुर और काँगड़ा जिला में सामने आए हैं.

686 में से 575 नेगेटिव

उन्होंनें कहा कि शनिवार को राज्य की पांच प्रयोगशालाओं में 686 नमूनों की जांच की गई जिनमें 575 नमूनों की रिपोर्ट नेगिटिव और 2 नमूनों की जांच पॉजिटिव पाई गई है जबकि शेष नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

11 मरीजों का हो रहा इलाज

हिमाचल में कोविड-19 के 11 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इनमें चम्बा और काँगड़ा से 3-3 हमीरपुर जिले से 2 और मंडी शिमला व ऊना से 1-1- मरीज हैं

3 संक्रमितों की हो चुकी है मौत

राज्य में अभी तक कोविड-19 के 35 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 3 व्यक्तिओं की मौत हो चुकी है. 4 मरीजों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में भेजा गया है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।