कोविड-19 : हिमाचल में आए कोरोना के छह नए मामले

हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार जारी है और रविवार को छह नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 58 तक पहुंच गए हैं। रविवार को चंबा में तीन और मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि ग्रीन जिला में शामिल बिलासपुर में भी कोरोना पहुंच गया है, जहां दो मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला के कोरोना पीडि़त की बहन भी संक्रमित हो गई है।

कुल मामले 58

इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना के मामले बढ़कर 58 हो गए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 17 पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा सलूणी उपमंडल की खडजौता पंचायत में सामने आए तीनों मरीज हाल ही में बद्दी से लौटे ट्रक चालक के प्राइमरी काटेंक्ट में आए थे।

इस चालक की दो साल की बच्ची भी संक्रमित हो गई थी। इस चालक ने अब कुल चार लोगों को संक्रमित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम सैंपलिंग के तहत इन तीन लोगों के सैंपल एकत्रित किए थे, जोकि जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं।

प्रशासन एक्शन मोड में

देर शाम तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। इन तीनों संक्रमितों को सोमवार को एंबुलेंस के जरिए उपचार हेतु कोविड फेसिल्टी सेंटर बालू लाया जाएगा। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है।

चम्बा में 12 संक्रमित

इसके साथ चंबा जिला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर बारह हो गई है। हालांकि इनमें से छह लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं।

इन दोनों चालकों के साथ-साथ इनके साथ आई सभी सवारियों को भी नयनादेवी के मातृ आंचल और स्वारघाट के फोरेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था।

दोनों के पॉजिटिव निकलने के बाद मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है, जबकि उनके साथ आई सवारियो के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

पीड़ित युवक की बहन संक्रमित

इसके अलावा शाहपुर के झिरभल्ला के पीडि़त युवक की 19 वर्षीय बहन भी कोरोना की चपेट में आ गई है। प्रदेश भर में कोरोना के मामलों को लेकर 17 मरीजों के साथ ऊना शीर्ष पर बना है।

इसके बाद चंबा 12 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। सोलन और कांगड़ा में नौ-नौ मामले आ चुके हैं। हमीरपुर में चार, सिरमौर और बिलासपुर में दो-दो तथा शिमला जिला में एक कोरोना का नया मामला आ चुका है। इनमें से 17 मरीज उपचाराधीन हैं।

582 में से 489 नेगिटिव

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को प्रदेश भर में 582 लोगों के सैंपल जांच हेतु लिए थे, जिसमें से खबर लिखे जाने तक 489 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। इनमें चार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई तथा शेष 89 की रिपोर्ट आना बाकी था। प्रदेश में इस समय तक 10787 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 58 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो सकी है। इस समय प्रदेश में 17 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

प्रदेश में प्रतिदिन नए कोविड-19 पॉजिटिव केसिस के आने की स्थिति का ब्यौरा देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव  स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में  चार नए कोविड-19 केसिस पाए गए थे एवं रविवार को भी नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर केस या तो स्वयं पिछले कुछ दिनों में दूसरे प्रदेशों से आए हैं या फिर पॉजिटिव पाए गए लोगों के निकट संबंधी हैं।

होम क्वारनटाईन में रहें

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार ने जो कदम सभी प्रदेशवासियों को दूसरे प्रदेशों से लाने के बारे में लिया है, उस पर लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उसी के साथ-साथ यह आग्रह भी किया है कि दूसरे प्रदेशों से आए लोग होम क्वारंटाइन में रहें एवं सरकार द्वारा दिए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों का भी पालन करें।

कोरोना अब तक

निगरानी में            19947

क्वारंटाइन पीरियड    7218

कुल सैंपल            10787

कुल नेगेटिव           10639

कुल पॉजिटिव         58

ठीक हुए               35

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)04

उपचाराधीन           17

कोरोना से मौत        02

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।