मुद्राराक्षस नाट्य अकादमी के रंगकर्मियों ने जोगिंद्रनगर में बिखेरा जादू

जोगिंद्रनगर — सामुदायिक भवन में मुद्राराक्षस नाट्य अकादमी फॉर परफार्मिंग आर्ट्स के रंगकर्मियों ने कला का खूब जादू बिखेरा। जोगिंद्रनगर की मुद्राराक्षस अकादमी द्वारा दो दिवसीय नाट्य रंग महोत्सव 2012 के पहले दिन रविवार को प्रस्तुत दो नाटकों ‘ठग ठगे गए’ व कहो रिपुदमन द्वारा जहां समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार किया गया, वहीं आधुनिक समय में पढ़े-लिखे लोगों द्वारा भी समाज की रूढि़वादियों में जकड़े रहने की स्थिति बखूबी ब्यान की गई। मंच की बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटक ठग ठगे गए में आज के युग में पढे़ लिखे लोग किस प्रकार साधु महात्माओं के जाल मे फंस कर ठगे जाते हैं का वर्णन किया गया। सुशील कुमार सिंह द्वारा लिखित इस नाटक मे शालू, भवनेश, दमनदीप, मोहिव,ऋतिक व दानिश ने अपनी कला से श्रोताओं को खूब लोटपोट किया। अकादमी के कलाकारों द्वारा डा. प्रियवंद द्वारा लिखित नाटक कहो रिपुदमन में ऐसे व्यक्ति की व्यथा बयान की जो सृष्टि को फू ल की तरह बनाने के सपने संजोता है, लेकिन उसे उन रथों के घोड़ों की टाप सुनाई नहीं देती, जो हमें लगातार एक अंधी खाई की और ले जा रहे हैं। प्रस्तुत नाटक कहो रिपुदमन में समाज में फै ली कुरीतियों व समाज के ठेकेदार बने प्रहरियों की असली जिंदगी को भी बेनकाब करने का प्रयास किया गया। रंगकर्म के क्षेत्र में एक लंबे अरसे से जुड़े प्रसिद्ध निर्देशक इंद्र राज इंदू के निर्देशन में मंचित इस नाटक ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश के सचिव प्रेम नाथ व जिला मंडी के उपाध्यक्ष जीवन ठाकुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारे। उन्होंने मंच के कार्यक्रम व मंच द्वारा समय समय पर की जा रही गतिविधियों के लिए इसके समस्त सदस्यों की सराहना की व रंगमहोत्सव के सफ ल आयोजन के लिए सदस्यों को बधाई भी दी।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।