जोगिन्दरनगर : मंडी जनपद के बड़ा देव कमरुनाग का सरानाहुली मेला शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर देवता कमेटी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। वहीँ जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत माँ भभौरी में तीन दिवसीय मेला आज से और बनौण गाँव में चरण पादुका माँ भभौरी मेला आज मनाया जा रहा है।
हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्यों से गुरुवार रात हज़ारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर पहुंचकर भजन कीर्तन से इस मेले का आगाज किया। मेले के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं।
एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट तथा एसएचओ गोहर लाल सिंह ठाकुर का कहना है कि मेले के दौरान शांति बनाए रखने हेतु पुलिस व गृह रक्षकों की एक टीम तैनात कर दी गई है। जो मेले के समापन तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।
बता दें कि कमरुनाग के इस सरानाहुली मेले में दर्जनों लोग अपने बच्चों के मुंडन संस्कार करवाते है। कई दंपत्ति पुत्र मनोकामना पूर्ण होने पर कमरुनाग के समक्ष हाजिरी भर देवता की ऐतिहासिक झील में सोना,चांदी के आभूषणों सहित नकदी अर्पित करते है।
मेले के दौरान प्रात: 4 बजे से ही श्रद्धालु कमरुनाग से आशीर्वाद लेना शुरू कर देते है।
गुरुवार सायं से चैल-रोहांडा, सुंदरनगर-रोहांडा, चैलचौक-धंग्यारा सडक़ मार्गों पर सैकड़ों वाहनों का आना जाना शुरू हो गया है।
मेला कमेटी के प्रधान एवं देव कमरुनाग के गुर देवी सिंह ठाकुर ने सरानाहुली मेले के दौरान आने वाले हर श्रद्धालु से शांति बनाए रखने की अपील की है।
दस साल बाद मेले में शामिल होंगे ज्येष्ठ पुत्र
सरानाहुली मेले में करीब 10 वर्षो बाद बड़ा देव कमरूनाग के ज्येष्ठ पुत्र श्रीदेव बालाटीका(लटोगल) शरीक होंगे। पिता व पुत्र दोनों के मिलन की प्रक्रिया को देखने के लिए समूची ज्यूणीघाटी के लोग बेहद उत्सुक हैं।
मंडी से पराशर तक चलेंगी तीन स्पेशल बसें
मंडी जिला के पराशर ऋषि मंदिर में आयोजित होने जा रहे सरानाहुली मेले में मंडी से पराशर मंदिर तक एचआरटीसी द्वारा स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं।
मंडी डिपो के अड्डा प्रभारी पवन गुलेरिया ने बताया कि मंडी से तीन बसे यात्रियों की सुविधा के लिए पराशर ऋषि के मंदिर तक जाएंगी।
माँ भभौरी मेला आज से
जोगिन्दरनगर उपमंडल में सिकंदर धार में स्थित माँ भभौरी मेला आज से शुरू हो रहा है जो तीन दिन तक चलेगा वहीँ चरण पादुका माँ भभौरी एक दिवसीय मेला बनौण गाँव में आज मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें >>