टिकरू स्कूल के 4 मेधावी विद्यार्थी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में हुए सम्मानित

जोगिन्दरनगर : दिनांक 11 जून को मंडी स्थित सरदार पटेल युनिवर्सिटी मे गुरु स्टडी सेंटर द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को शाइनिंग स्टार्स अवार्ड प्रदान किए गये.ये अवार्ड हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेट्रिक और प्लस टू कक्षा मे 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने पर प्रदान किये गए.

मंडी में सम्मानित हुए टिकरू स्कूल के 4 विद्यार्थी

इसी क्रम मे शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के चार छात्र छात्राओं को भी यह अवार्ड प्रदान किया गया जिससे समस्त टिकरू क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर है.

टिकरू स्कूल मे दसवीं कक्षा मे प्राप्त 85 प्रतिशत से अधिक अंको मे आस्था शर्मा,दिव्यांशी,अभय और बाहरवीं कक्षा मे प्राप्त 85 प्रतिशत से अधिक अंको मे कनिका को यह पुरस्कार मिला है. पुरस्कार मे इन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल मिला है.

स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने सुबह प्रार्थना सभा मे पुरस्कार प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया तथा सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा.
प्रधानाचार्या ने बताया कि टिकरू स्कूल के इन बच्चों में बोर्ड परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें यह पुरस्कार मिला है.

प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि मेहनत के बल पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है तथा बच्चे अपनी पढ़ाई मन लगाकर करें.

बच्चों को यह पुरस्कार मिलने पर प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है तथा यह कामना की है कि भविष्य मे भी इस स्कूल के विद्यार्थी इस स्कूल,अपने माँ बाप व अपने क्षेत्र के नाम रोशन करेंगे.

समस्त जानकारी टिकरू स्कूल मे कार्यरत टीजीटी अध्यापक व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।