जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत बनौण गाँव में माँ चरण पादुका माँ भभौरी मेला शुक्रवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मेले के समापन की अध्यक्षता बल्ह पंचायत के प्रधान विनीत जम्वाल ने की।
मेले में ये हुईं प्रतियोगिताएं
- कुश्ती प्रतियोगिता में जोगिन्दरनगर के अजय ने माली जीती व इस प्रतियोगिता में मंडी के रमेश उपविजेता रहे।
- मटका फोड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बनिता ठाकुर ने बाज़ी मारी जबकि पुरुष वर्ग में भीम सिंह विजेता रहे।
- बेटियों की कबड्डी प्रतियोगिता में क्लिप 7 टीम ने विक्रम टीम को हराया।
- लड़कों की ठाकुर टीम ने बनौण की टीम को हराया।
- सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
- महिलाओं की रस्साकस्सी में डलाणा महिला मंडल ने जगैहड़ा बनौण के महिला मंडल को हराया।
देवी देवताओं ने बढ़ाई रौनक
मेले में स्थानीय देवी देवताओं ने रौनक बढ़ाई। लोगों ने स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद प्राप्त किए।समापन के अवसर पर पंचायत प्रधान ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। इन्हें संजो कर रखना चाहिए।
ये रहे रेफरी
इस मेले में जगैहड़ा निवासी सतीश कुमार और लौण गाँव निवासी भीम सिंह ने बतौर रेफरी अपनी बेहतर भूमिका निभाई। मेले में कई मिठाई की दुकानें भी सजी थीं जिनमें लोगों ने जमकर खरीददारी की।
मिले पुरस्कार
कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि द्वारा सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद राशि व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मेले में श्री चीनी राम,श्री सुरेन्द्र पराशर,श्री रमेश चंद,श्री भूपेन्द्र सिंह, सुभाष चंद, श्री तेज मल, श्री दामोदर दास आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समस्त जानकारी चरण पादुका माँ भभौरी मेला कमेटी सदस्य व स्थानीय वासी अजय कुमार ने दी।