बरसाती उफान में चट्टान की तरह डटा बडोलिया बाबा मंदिर

जिला सिरमौर में रेणुका जी के समीप बडोलिया बाबा (देवता) मंदिर का एक फाइल चित्र (नीचे). बरसाती उफनते नाले के बीच खड़ा यह मंदिर कितने ही सालों से सुरक्षित खड़ा है. पिछले साल बरसात के दिनों में इस नाले में एक बाबा जी बह गये थे.

यह स्थान रेणुकाजी से २५ किलोमीटर की दूरी पर है.

A file photo of Baba Badoliya Mandir near Renukaji in Sirmour district. This temple is standing firm among the superfluous waters of this rainy stream for many years. Last year a baba (sage) was washed away in this flood flow.

This place is situated 25 kilometer from Renukaji.

Baba Badoliya Mandir near Renukaji in Sirmour