जोगिन्दरनगर : द्रंग विकास खंड की ब्यूंह पंचायत के कुफरू गाँव के लोगों को मजबूरी में दूषित पानी पीना पड़ रहा है. कुफरू गाँव में करीब 10 परिवारों को दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. विभाग नाले में बनाए गए टैंक से पेयजल की सप्लाई कर रहा है लेकिन हैरानी की बात है कि कई वर्षों से इसे साफ़ ही नहीं किया गया है. गाँव वासियों विजय धरवाल, इन्द्र सिंह, घनश्याम, भवानी व रीना देवी ने बताया कि वे विभाग से इस खस्ताहाल पेयजल स्त्रोत की सुध लेने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन विभाग इसकी अनदेखी करता आया है. इस कारण सभी को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है.
इस पानी को पशु और जंगली जानवर भी पीते हैं. कभी कभार तो जंगली जानवर इस स्त्रोत में मरे हुए भी मिलते हैं. पंचायत प्रतिनिधि शमशेर सिंह ब्यूंह का कहना है कि यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंनें कहा कि विभाग अपनी जिम्मेवारी समझे तथा शीघ्र शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करे. कनिष्ठ अभियन्ता बलबीर सिंह का कहना है कि विभाग के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. फिर भी अगर समस्या है तो नए टैंक का एस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा तथा समस्या का निदान किया जाएगा.
स्रोत : पंजाब केसरी