मंदिर में होता है चमत्कार, मन में है खोट तो नहीं चिपकेगा सिक्का

कुल्लू/पतलीकूहल: लाहौल-स्पीति विश्व में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां कई बौद्ध मंदिर व झीलें सदियों से विराजमान हैंं। यह क्षेत्र कई रहस्यों को अपने गर्भ में समाए हुए है। इनमें से एक है कुंजुम दर्रा में स्थित माता कुंजुम का भव्य मंदिर।

Mother Kunzum


दर्रा पार करने को लेते हैं आशीर्वाद
कुंजुम हिमालय का एक प्रमुख दर्रा है जो लाहौल-स्पीति घाटी को आपस में जोड़ता है। इसकी ऊंचाई 4590 मीटर है, जहां पर दैवीय चमत्कार का साक्षात प्रमाण मिलता है। कुंजुम देवी यहां की अधिष्ठात्री देवी हैं। इस दर्रे को पार करने वाले करीब सभी वाहन कुंजुम माता के बिना आशीर्वाद लिए दर्रा पार नहीं करते हैं।

पढ़ें: माँ भीमाकाली मंदिर

इस मंदिर की एक बड़ी खासियत यह है कि इस मंदिर में भक्तों को यह भी पता चल जाता है कि उनकी मन्नत पूरी हुई या नहीं। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मन्नत यहां जरूर पूरी होती है। लोग यहां पूजा करते हैं और बीच में रखी माता कुंजुम की मूर्ति के आगे मन्नत मांगते हैं।
सिक्का चिपका तो मन्नत पूरी

mata


इसके बाद माता की मूर्ति में एक सिक्का चिपकाने का प्रयास करते हैं। अगर सिक्का मूर्ति के साथ तत्काल चिपक गया तो समझो आपकी मन्नत पूरी हो गई है। इस मंदिर में कई विदेशी पर्यटक भी अपनी मन्नत पूरी करने के लिए सिक्के चिपकाते हैं। कहते हैं कि मन में खोट हो तो बार-बार चिपकाने से भी नहीं चिपकता है।

mata-1

मंदिरों से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।