चिंतपूर्णी से चार किलोमीटर दूर शीतला मंदिर जिला कांगड़ा के अंतर्गत तयामल रोड पर पंजाब से शीतला मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरने से दस श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए।
घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी के बाद शीतला मंदिर में दर्शन करने के पश्चात शीतला मंदिर से वाया चनौर ज्वाला जी के लिए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि सडक़ तंग होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को पास देते समय कैंटर खाई में लुढक़ गया। गनमीत रही की कैंटर ने एक ही पलटा खाया और सारे श्रद्धालु सामान सहित कैंटर से बाहर खेत में गिर गए, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
गांव वासियों को जब पता चला तो काफी संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से चिंतपूर्णी अस्पताल भेजा। श्रद्धालु जगराओं के नजदीक रसूलपुर के बताए जा रहे हैं।
कैंटर में 30 श्रद्धालु सवार थे। चिंतपूर्णी में कार्यरत डा. मोनिका ने बताया कि करीब चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं अन्य 15 भक्तों को मामूली चोटें थी।