किरतपुर–मनाली फोरलेन की टनल नंबर-1 के पास कैंची मोड़ में बुधवार सुबह दो कारों में हुई जोरदार टक्कर में जोगिन्दरनगर क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। हादसा चंडीगढ़ नंबर और यूपी नंबर की गाड़ियों के बीच हुआ।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ नंबर की कार में चालक सहित छह लोग सवार थे। टक्कर में सभी यात्री घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिये एम्स कोठीपुरा पहुंचाया गया।
चालक शुभम (25) पुत्र संजय कुमार, निवासी गांव बसाही धार के चक्का, जोगिन्दरनगर गंभीर रूप से घायल हुआ। बाद में डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

वहीं यूपी नंबर की कार में चार लोग सवार थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पर्यटन एवं यातायात पुलिस थाना भगेड़ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ समय तक मार्ग पर आवाजाही प्रभावित रही। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों की जांच जारी है और आगामी कार्रवाई नियमों के अनुसार की जा रही है।































