32 एचटी बने सेंटर हैड टीचर, दो बीईईओ के पद पर प्रोमोट

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मंडी जिला के 32 मुख्याध्यापक को केंंद्रीय मुख्य शिक्षक की पदोन्नति दे दी है। इस बाबत विभाग ने बुधवार को एचटी से सीएचटी की पदोन्नति की सूची जारी कर दी है। विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं कि पदोन्नत कर्मचारी ऑर्डर जारी की तिथि से पांच दिन के भीतर नई पोस्टिंग पर ज्वाईंन करना होगा।

अगर कोई निर्धारित तिथि के अंदर ज्वाइन नहीं करता है, तो प्लेसमेंट ऑर्डर एक साल या अगली डीपीसी जो भी बाद में हो के लिए अपने आप वापस ले लिए जाएगें। प्लेसमेंट ऑर्डर वापस लेने के बोर में कोई खास ऑर्डर अलग से जारी नहीं किए जाएगें।

किसी भी मामले में ज्वाइनिंग के लिए कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। विभाग ने बीईईओ को निर्देश दिए हैं कि नए प्रमोट हुए टीचरों को तुरंत रिलीव करें।

इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी हरि चंद का कहना है कि विभाग ने 32 एचटी को पदोन्नत कर सीएचटी बना दिया है। इस बारे में विभाग ने सूची जारी कर दी है।

एचटी बने सीएचटी शिक्षा विभाग द्वारा नए प्रमोट शिक्षकों में तेज सिंह को राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गाड़ागुसैण(सराज-द्वितीय), मीना कुमारी को जीसीपीएस मैंधी (करसोग-प्रथम), दलीप सिंह को जीसीपीएस सेरी चैहटीगढ़ (औट), संगीता कुमारी को जीसीपीएस खील (करसोग-द्वितीय), सुरजीत सिंह जीसीपीएस अलसींडी (करसोग-द्वितीय),

भीम सिंह जीसीपीएस सेरी बंगलो (करसोग-प्रथम), बिक्रम सिंह जीसीपीएस परोला (करसोग प्रथम), हरभजन सिंह को जीसीपीएस कान्हू सार्च(करसोग-द्वितीय), करतार सिंह को जीसीपीएस कथोग (द्रंग द्वितीय), कुमार लाल को जीसीपीएस सराची (सराज-द्वितीय), जोगिंद्र पठानिया जीसीपीएस जाच्छ (करसोग-प्रथम), मंजू बाला को जीसीपीएस खुड्डी (चौंतड़ा-द्वितीय), सुनीता कुमारी को जीसीपीएस दयोरी (सदर-द्वितीय), संजय कुमार को जीसीपीएस बगड़ा माहू (करसोग-द्वितीय), किरण बाला को जीसीपीएस रखोह (गोपालपुर-प्रथम), तारा देवी को जीसीपीएस कमलाह फोर्ट (धर्मपुर-द्वितीय),

नरेंद्र कुमार को कांढा (करसोग-द्वितीय), प्रेम चंद शर्मा को जीसीपीएस जसाल (करसोग-द्वितीय), विरेंद्र दत्त को जीसीपीएस बगशार (करसोग-द्वितीय), भोज राज को जीसीपीएस बलिंडी (करसोग-द्वितीय),अनिल वर्मा को जीसीपीएस धार(करसोग-द्वितीय), रुप सिंह को जीसीपीएस खोलानाल (सराज-द्वितीय), बालक राम को जीसीपीएस सोमानाचणी (सराज-द्वितीय), सुनीता कुमारी को जीसीपीएस सदियाणा (शिक्षा खंड साईगलू), अनिल को जीसीपीएस लगशाल(सदर-द्वितीय), कुलदीप को जीसीपीएस परेसी (शिक्षा खंड निहरी), हेम सिंह को जीसीपीएस तेबन (करसोग-प्रथम),

सुभाष कुमार को जीसीपीएस चौंतड़ा(शिक्षा खंड चौंतड़ा प्रथम), ईतेश कुमार को जीसीपीएस खनयोल बगड़ा (करसोग-प्रथम), रविंद्र कुमार को जीसीपीएस महोग (करसोग-प्रथम), यादविंद्र को जीसीपीएस सैंज बागरा (करसोग-प्रथम) और बलबीर को जीसीपीएस टिकरु (चौंतड़ा- ) के लिए पदोन्नत किया है।

दो सीएचटी बने बीईईओ

मंडी। शिक्षा विभाग ने मंडी जिला के दो सीएचटी को बीईईओ की पदोन्नति दी है। इसमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार नीलम कुमार सीएचटी जीसीपीएस सदियाणा को उपनिदेशक कार्यालय स्कूल ऑफ (एजुकश्ेान क्वालिटी) में बीईईओ और अंजना कुमारी सीएचटी जीसीपीएस रखोह गोपालपुर-प्रथम को बीईईओ धर्मपुर-प्रथम के लिए पदोन्नति दी है।

इनको पांच दिन के भीतर ज्वाईंन करना होगा। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी हरि चंद ने दी है।