पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में पर्यटक की मौत

कुल्लू : कुल्लू जिले के डोभी नामक स्थान पर पैराग्लाइडिंग के दौरान सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक पर्यटक गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पायलट घायल बताया जा रहा है. इस घटना का दुखद पहलु यह है कि मृतक की अभी हाल ही में शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हिमाचल घूमने आया था. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण पर्यटक की सुरक्षा बेल्ट ठीक से न बंधी होना बताया गया जिससे मृतक छिटक कर गहरी खाई में जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई.

चेन्नई निवासी था मृतक

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह के अनुसार जब चेन्नई निवासी अरविन्द पुत्र भास्कर डोभी के पास जब पैराग्लाइडिंग कर रहे था तो उसी दौरान पैराग्लाइडर से उसका नियन्त्रण खो गया और वह गहरी खाई में जा गिरा. पैराग्लाइडर का पायलट भी घायल हुआ है तथा पैराग्लाईडर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

हाल ही में हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की हाल ही में शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हिमाचल घूमने आया था.इस दौरान सोमवार को उसके मन में रोमांच का ख्याल आया और उसने डोभी नामक स्थान पर उड़ान भरी. जरा सी असावधानी के कारण वह हादसे का शिकार हो गया और नवविवाहित दम्पति हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए.

कुल्लू में होगा पोस्टमार्टम

पायलट को घायल अवस्था में कुल्लू अस्पताल ले जाया गया है जबकि मृतक पर्यटक का शव खाई से निकाल कर पुलिस कुल्लू अस्पताल ले गई है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण पर्यटक की सुरक्षा बेल्ट ठीक से न बंधी होने के कारण हुआ जिससे मृतक छिटक कर गहरी खाई में जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।