खेलों के माध्यम से दिया नशे से दूर रहने का सन्देश

जोगिन्दरनगर : नेहरु युवा मंडल मंडी के सौजन्य से विकास खंड चौंतड़ा में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी को खेलों को बढ़ावा देने और नशे से दूर रहने का सन्देश देकर सराहनीय प्रयास किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन लडभड़ोल क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर महादेव कुड्ड,द्रोब व गोरा युवक मंडल द्वारा करवाया गया जिसमें वॉलीबॉल,कबड्डी व महिला मंडल की रस्सा कस्सी,मटका फोड़ आदि खेल प्रतियोगिताएं शामिल रहीं. प्रतियोगिता का शुभारम्भ शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. राजेन्द्र प्रसाद ने किया. समापन में धार (रोपड़ी कलैहड़ू) के पूर्व प्रधान रविन्द्र बलैणी के अलावा स्थानीय युवक मंडलों ने सभी का प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आभार जताया है.

ये हुईं प्रतियोगिताएं

विभिन्न युवक मंडलों ने खेलों के माध्यम से नशा निवारण अभियान में भूमिका निभाते हुए वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन खंड स्तर पर करवाया. लडभड़ोल के उप प्रधान अजय ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से हुआ आयोजन

इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन नागेश्वर महादेव युवक मंडल ने नेहरु युवा केंद्र के सहयोग से करवाया. इन खेलों का उदेश्य वर्तमान पीढ़ी को नशे से दूर रखना है. इसके अलावा युवा वर्ग को खेलों के प्रति बढ़ावा देना भी इस प्रतियोगिता का लक्ष्य रहा. इस प्रतियोगिता में सामाजिक कार्यकर्ता जोगी ठाकुर और नौजवान सभा के संयोजक समीर खान ने भी मुख्य भूमिका निभाई.

वॉलीबॉल में बलोटू ने मारी बाजी

अंडर -19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में में बलोटू की टीम ने दर्ज़ की और वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता में बसोना की टीम ने जीत हासिल की. वहीँ कबड्डी प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच रोपड़ी की टीम ने जीता.