नशे की लत छोड़ देश के विकास में सहभागी बनें युवा : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के मुहाल बनौण के तहत बाबा कुटिया बनौण में चल रहे सात दिवसीय श्री देवी भागवत कथा में क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने शिरकत की.

महिला और युवक मंडल ने किया स्वागत

बनौण स्कूल के पास बाबा कुटिया सड़क पर महिला मंडल जगैहड़ा, महिला मंडल बनौण और युवक मंडल बनौण के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया. गाजे बाजे के साथ विधायक पैदल कुटिया तक पहुंचे.

महात्मा ने किया स्वागत

बाबा कुटिया में महात्मा श्री सदानंद गिरी ने टोपी और शाल पहनाकर विधायक का स्वागत किया. विधायक ने कथा वाचक अर्जुन शर्मा के मुखारविंद से कथा का आनंद लिया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि सही प्रकार से जीवन कैसे जिया जाता है महात्मा जी से सीखें और प्रेरणा लें.

नशे से दूर रहें युवा

विधायक ने युवा वर्ग से अनुरोध किया कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए तथा राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देना चाहिए. नशा पूरे परिवार को तबाह कर देता है. इसे जड़ से मिटाने के लिए हमें हर सम्भव प्रयास करने चाहिए.  उन्होंनें कहा कि हमे अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए तथा सबके लिए अच्छा सोचना चाहिए. इस प्रकार के कार्यक्रमों में लोगों को भाग लेना चाहिए और अपने जीवन में अच्छे विचारों की प्रेरणा लेनी चाहिए.

जनता की करूंगा भरपूर सेवा

विधायक ने कहा कि जनता ने जो भरोसा उन पर दिखाया है उसके लिए लोगों की भरपूर सेवा करूंगा. विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से कुटिया के विकास के लिए 51000 रुपए की राशि प्रदान की जिसके लिए महात्मा श्री सदानंद गिरी ने उनका आभार जताया है.

मांगों को जल्द करूंगा पूरा

इसके अलावा महिला मंडलों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके उन्हें पूरा करने का भरोसा दिया जिसमें बाबा कुटिया सड़क को पक्का करना और जोगिन्दरनगर से बल्ह मच्छयाल तक दोपहर के समय नई बस सेवा की मांग प्रमुख थीं.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी लेख राज, संजय चौहान,बलदेव राणा, नरेश भारद्वाज के अलावा पुलिस प्रशासन और समस्त भक्तजन मौजूद थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।