स्कूलों को जल्द मिलेंगे 465 टीजीटी, कैटागिरी लिस्ट जारी

शिमला : प्रदेश के स्कूलों को जल्द ही 465 टीजीटी शिक्षक मिलने वाले हैं। शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग से पहले इसे लेकर कैटागिरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें टीजीटी आर्ट्स के तहत कुल 292 पद भरे जाने हैं, जिसमें जनरल के 155 पद, ओबीसी के 55 पोस्ट, एससी के 67 पोस्ट, एसटी के 15 पद भरे जाने तय किए गए हैं।

नॉन मेडिकल के हैं 107 पद

टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए कुल 107 पदों को भरा जाने वाला है, जिसमें जनरल के 57 पद, ओबीसी के 20, एससी के 24, एसटी के 6 पदों को भरा जाने वाला है। वहीं टीजीटी मेडिकल के लिए 66 पदों को भरा जाने वाला है। इसमें 45 जनरल, ओबीसी के 10, एससी के लिए 6 और एसटी के लिए 5 पदों को भरा जाने वाला है। टीजीटी के पदों को भरने के लिए टैट पास होना जरूरी है।

अनुबंध पर होगी भर्ती

नियम के तहत ये पद अनुबंध पर रखे जाने हैं। गौर हो कि प्रदेश में अब स्कूलों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू कर दी है, जिसमें प्रदेश के स्कूलों के लिए जेबीटी के 700 पदों के लिए काउंसलिंग शुरू की दी गई है। इसमें बुधवार को चंबा में 86 पदों पर काउंसलिंग हुई।

50 प्रतिशत बैच से और 50 प्रतिशन कमीशन

हमीरपुर में 36 पदों पर 18 जुलाई को, कांगड़ा में 64 पदों पर 17 जुलाई को, कुल्लू में 30 पदों पर 19 जुलाई को, लाहुल स्पीति में 10 पदों पर 21 जुलाई को, सिरमौर में 66 पदों पर 16 जुलाई को सोलन में 70 पदों पर 13 जुलाई को और ऊना में 22 पदों पर 20 जुलाई को काउंसलिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरएंडपी नियम के मुताबकि इसमें 50 फीसदी भर्ती बैच आधार और बाकी 50 फीसदी भर्ती कमीशन से की जाने वाली है।

पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. इसमें टीजीटी का कैटागरी शेड्यूल जारी कर दिया गया है.