हिमाचल में तेज़ हवाओं के साथ खराब मौसम का यलो अलर्ट ज़ारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम के खराब रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई क्षेत्रों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

जिला कांगड़ा मेेें रविवार को हुई बारिश से किसानों सहित गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है। रविवार सुबह धूप खिलने के साथ ही तेज गर्मी का दौर जारी था, लेकिन दोपहर बाद एकाएक मौसम ने करवट बदल ली।

इससे जहां मक्की की फसल को संजीवनी मिली, वहीं धान की रोपाई करने वाले किसानों के लिए भी यह बारिश लाभदायक है।

रविवार को कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित, पालमपुर, खैरा, बैजनाथ, गगल आदि में करीब दो घंटों तक जमकर मेघ बरसे हैं।

हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। उधर, कुल्लू में रविवार को मौसम साफ रहा। कहीं से कोई बारिश या नुकसान की सूचना नहीं है।

वहीं अन्य क्षेत्रों के अधिकतम तापमान की बात करें, तो यह शिमला में 24, सुंदरनगर में 33.6, नाहन में 31.8, सोलन में 28.7, चंबा में 36.2, डलहौजी में 23.8, रिकांगपिओ में 27.1 और मशोबरा में 25.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।