देश में अब 6 से ऊपर के सभी बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले सरकार ने फैसला लिया था कि 12 साल से ऊपर के सभी बच्चों को टीका लगेगा, लेकिन सरकार ने इसमें अब बदलाव कर दिया है।
जिस तरह पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार चौकन्नी हो गई है और फैसला लिया है कि छह साल से ऊपर के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाए।
यहां जान लें कि देश में अब तक आई कोरोना के नए वैरिएंट बच्चों पर इतने हावी नहीं थे, लेकिन एक्स-ई वैरिएंट ने बच्चों को भी जकडऩा शुरू कर दिया है। ऐसे में भावी पीढ़ी की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने छह साल से ऊपर सभी बच्चों को वैक्सीन की डोज देने का निर्णय लिया है।
सुखद बात यह है बच्चों पर कोरोना का असर कम है और यदि उनमें वायरस अटैक करता भी है, तो वक्त पर इलाज से वायरस को खत्म किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि एक्स-ई वैरिएंट कोरोना के पिछले वैरिएंट्स से काफी घातक है और बच्चों को यदि इस वैरिएंट्स से बचाना है, तो माता-पिता को भी सतर्क रहना होगा।
            




		
























