रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंडक

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आस -पास शनिवार को हो रही रिमझिम बारिश ने क्षेत्र में एक बार फिर से ठंडक बढ़ा दी है. दोहपर बाद शुरू हुई बारिश जहाँ फसलों के लिए संजीवनी है वहीँ फलदार पौधों के लिए भी वरदान से कम नहीं है.

फसलों के लिए रामबाण

देर से ही सही सूखे की मार झेल रही फसलों में इस बारिश ने नई जान डाल दी है. मौसम की बेरुखी ने इस बार किसान और बागवानों को खासा परेशान करके रखा है. मौसम विभाग के अनुसार 4 मार्च तक ऊंचे पहाड़ों में बर्फ़बारी होगी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होगी.

 

किसानों में ख़ुशी की लहर

दोपहर बाद शुरू हुई यह बारिश चिंतित किसानों के लिए ख़ुशी लेकर आई है. कुल मिलकर इस बारिश ने किसानों की चिंता काफी हद तक दूर कर दी है.