आतंकी हमले में शहीद सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार

हमीरपुर जिला के टिक्क्र खातरिया के सीआरपीएफ जवान के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद होने से नववर्ष की खुशियां मातम में बदल गई।

नये साल पर मिली मौत की सूचना

जानकारी के अनुसार टिक्कर खातरियां पंचायत के कुलदीप राय उम्र 56 साल रविवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के लोथपोरा स्थिति सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए है। परिवार के लिए जहां नए साल पर बधाई मिलनी थी। वहीं मौत की सूचना मिलने से पूरा परिवार सदमे है।

गाँव हुआ ग़मगीन

इस हमले मे हिमाचल के जवान सहित पांच जवान शहीद हुए है और 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में 2 आंतकी भी मारे गए है। शहीद कुलदीप राय का पार्थिव शरीर दोपहर बाद जैसे ही गांव में पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया। पैतृक गांव के शमशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ कुलदीप का अंतिम संस्कार किया गया।

2 साल बाद थी रिटायरमेंट

इस अवसर पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, एसपी रमन कुमार मीणा, कांग्रेसी नेता सुरेश कुमार, पूर्व एमएलए अनिल धीमान, एसडीएम भोरंज नरेन्द्र कुमारके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। शहीद कुलदीप राय के बेटे मिथीलेश ने कहा कि मेरे पिता ने शहादत का जाम पिया है और मुझे उन पर गर्व है। पूर्व विधायक अनिल धीमान ने कहा कि बहुत ही शोक का संदेश है और सभी उनकी आत्मा की शांति की कामना करते है।