मनाली : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में महिला मंडल की झांकियों के साथ विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इस दौरान हडिंबा माता मंदिर से लेकर मनाली माल रोड तक महिलाओं ने विभिन्न आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की।
महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से कुल्लू और देश की समृद्ध संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। इसे देखने के लिए मनाली में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। महिला मंडलों ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाने और फांसी की सजा देने को लेकर झांकियां निकालीं।
विंटर कार्निवाल में विंटर क्वीन स्पर्धा के लिए भी मुकाबले होंगे। रविवार दोपहर बाद वन्य प्राणी विभाग के सभागार में विंटर क्वीन व वायस आफ विंटर कार्निवाल के आडिशन होंगे। इससे पहले चंडीगढ़, शिमला, हमीरपुर व मंडी में आडिशन प्रक्रिया पूरी की गई है। कुल्लू मनाली सहित बाहरी राज्य से आई सुंदरियां आडिशन में भाग लेंगी।