बेमौसमी बारिश के चलते जोगिन्दरनगर क्षेत्र में रुका गेहूं कटाई का कार्य

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बेमौसमी बारिश के चलते गेहूं कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है। उपमंडल के तहत कई जगह गेहूं कटाई का कार्य चला हुआ था लेकिन कई जगह यह कार्य बारिश के कारण लगभग रुक गया है।

बल्ह पंचायत के जगैहड़ा गाँव में गेहूं की पकी फसल कटाई के इंतजार में

मौसम की आँख मिचौली

रविवार को भी दिन भर मौसम की आँख मिचौली चलती रही। रुक रुक कर बारिश होती रही। इस बेमौसमी बारिश के कारण क्षेत्र के किसान और बागवान परेशान हैं।

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में रविवार को अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं तथा अभी भी भारी गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का क्रम ज़ारी है।

रविवार को जोगिन्दरनगर में खराब मौसम की एक तस्वीर

कई जगह रुका गेहूं कटाई का कार्य

उधर टिकरू पंचायत,बल्ह पंचायत व दारट पंचायत के कई गाँव में गेहूं कटाई का कार्य शेष है लेकिन खराब मौसम के चलते किसान और बागवान परेशान हैं।

अभी और तंग करेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को बारिश,ओलावृष्टि होने की सम्भावना है। उधर पिछले कल कई जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है जिससे गेहूं व अन्य फसलों को नुक्सान पहुंचा है।