हिमाचल आएंगे पीएम , 2 दिन तूफान व बारिश का अलर्ट, पढ़ें प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में 2 रैलियां करेंगे। वह 19 मई को कांगड़ा व मंडी में 2 जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अपने लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का कार्य पूरा करने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल में रैलियों का कार्यक्रम संभावित है।

मोदी इस दौरान एक दिन में 2 स्थानों पर बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 25 मई के बाद वह हिमाचल में 2 रैलियां कर सकते हैं।

ऑरैंज अलर्ट के बीच में शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में खूब वर्षा हुई। शिमला और सैंज में 7-7 मिलीमीटर, नारकंडा में 5.5, मंडी में 4, भुंतर में 3, जुब्बड़हट्टी में 1, कुफरी में 0.5, तत्तापनी में 1.5, अणु में 3, छैला में 1, चौपाल में 10, रोहड़ू में 4.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

इसमें ऊना में 18.8, सैंज व कसौल में 17-17, ऊना रामपुर में 16, भरमौर में 12.5, बिजाही में 12.2, शिमला एयरो में 10.5, भुंतर एयरो में 8.6, बीबीएमबी में 8, जोगिन्दरनगर में 7, बंजार में 6.2, कंडाघाट में 5, अर्की में 5, काहू में 3.8, कुफरी में 3.5, गोहर में 3, नैनादेवी में 2.4, शिमला में 2.2, रामपुर बुशहर में 1.4, सुंदरनगर में 1.2, मशोबरा व मनाली में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

19 मई को हिमाचल आएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में 2 रैलियां करेंगे। वह 19 मई को कांगड़ा व मंडी में 2 जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं।

आज व कल रहेगा यैलो अलर्ट

ऑरैंज अलर्ट के बीच में शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में खूब वर्षा हुई। शिमला और सैंज में 7-7 मिलीमीटर, नारकंडा में 5.5, मंडी में 4, भुंतर में 3, जुब्बड़हट्टी में 1, कुफरी में 0.5, तत्तापनी में 1.5, अणु में 3,

छैला में 1, चौपाल में 10, रोहड़ू में 4.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

इसमें ऊना में 18.8, सैंज व कसौल में 17-17, ऊना रामपुर में 16, भरमौर में 12.5, बिजाही में 12.2, शिमला एयरो में 10.5, भुंतर एयरो में 8.6, बीबीएमबी में 8, जोगिन्दरनगर में 7, बंजार में 6.2, कंडाघाट में 5, अर्की में 5, काहू में 3.8, कुफरी में 3.5, गोहर में 3, नैनादेवी में 2.4, शिमला में 2.2, रामपुर बुशहर में 1.4, सुंदरनगर में 1.2, मशोबरा व मनाली में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

निर्दलीय विधायकों पर आएगा निर्णय

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, केएल ठाकुर एवं आशीष शर्मा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इस माह (मई) के अंत में या फिर जून के पहले सप्ताह में अपना निर्णय सुनाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले कांग्रेस के 6 एवं 3 निर्दलीय विधायक काफी समय एक साथ रहे हैं।

इनके ऊपर केंद्रीय सुरक्षा बल का पहरा भी रहा है, ऐसे में 3 निर्दलीय विधायकों की निष्पक्षता को लेकर सभी पहलुओं की पड़ताल करना अनिवार्य था।

 वाहन के खाई में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत

शिमला जिला के तहत पुलिस चौकी फागू के अंतर्गत आती थरमटी-गदेवग सड़क पर एक स्कॉर्पियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कृष पुत्र राजेश निवासी गांव नरैल, डाकघर कंडियाली व तहसील कुमारसैन के तौर पर हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कृष अपने स्कॉर्पियो वाहन (एचपी 64ए-5500) में शालोघाट से गदयोग जा रहा था। इस दौरान वाहन खाई में जा गिरा। रात करीब साढ़े 8 बजे जब लोगों ने वाहन गिरने की आवाज सुनी तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया।

बेईमानों का कभी साथ नहीं देती देवभूमि की जनता

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की जनता बागियों का कभी साथ नहीं देती। हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि है, यहां के लोग ईमानदार हैं। वर्तमान चुनाव यह तय करेगा कि ईमानदारी जीतेगी तथा बेईमानी हारेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 6 पूर्व विधायकों व 3 आजाद विधायकों ने खुद को भाजपा की राजनीतिक मंडी में बेचा है। इसलिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

यह बात उन्होंने शनिवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी या सरकार बचाने का नहीं, लोकतंत्र को बचाने का है।

नशीली दवाओं के नैटवर्क का किया भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने बद्दी के एक फार्मा उद्योग से पांच राज्यों में चल रहे नशीली दवाओं के नैटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब के नारकोटिक्स सैल अमृतसर की टीम ने बद्दी के इस दवा उद्योग में दबिश के दौरान 725.5 किलो नशीले ट्रामाडोल पाऊडर (जिससे करीब 1.5 करोड़ कैप्सूल बन सकते हैं) के साथ 47.32 किलोग्राम नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं जिन्हें टीम एक ट्रक में पंजाब में ले गई है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दवा उद्योग ने एक वर्ष के अंदर 6500 किलोग्राम नशीला ट्रामाडोल पाऊडर खरीदा था। इससे स्पष्ट है कि नशीली दवाओं का उत्पादन बड़े स्तर पर हो रहा था।

वीकैंड में पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार

पर्यटन नगरी मनाली में वीकैंड में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को 100 से अधिक लग्जरी बसों सहित बाहरी राज्यों से डेढ़ हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं।

होटलों में ऑक्यूपैंसी 75 प्रतिशत के पार पहुंच गई है, हालांकि अन्य दिनों में ऑक्यूपैंसी 60 के करीब रहती है। शनिवार को सभी पर्यटन स्थलों में रौनक छाई रही। कोकसर में बर्फ के दीदार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, शाम होते ही मनाली के होटल कुल्लवी वाद्ययंत्रों से गूंज रहे हैं।

छोटे होटलों में पर्यटक डीजे की धुन पर थिरक रहे हैं। होटल कारोबारी रोशन व जितेंद्र वर्मा ने बताया कि वीकैंड में पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है तथा आने वाले दिनों में समर सीजन गति पकड़ेगा।

कुल्लू के आनी से पकड़ी 36 किलोग्राम चरस

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोलन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल्लू जिला के आनी से 36 किलोग्राम चरस बरामद की है। चरस की ये खेप पहले पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर बरामद की गई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने प्रैस वार्ता में जानकार दी कि पुलिस ने 9 मई को सुबाथू-धर्मपुर रोड पर एक चरस तस्कर हरजीत सिंह (38) पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गांव फतेहपुर, तहसील रामपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गाड़ी में 1 किलो 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

सिरमौर के चूड़धार में फंसीं 2 महिला पर्यटक

सिरमौर जिला के चूड़धार के तीसरी नामक स्थान में फंसी 2 महिला पर्यटकों को पुलिस प्रशासन ने वायु सेना की मदद से रैस्क्यू कर लिया है। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रैस्क्यू की गईं महिलाएं भारतीय मूल की हैं और वर्तमान में अमेरिका में रह रही हैं। ये दोनों महिलाएं चुड़धार घूमने जा रहीं थीं कि चूड़धार के तीसरी नामक स्थान पर रास्ता भटक गईं। इन दो महिला पर्यटकों की शुक्रवार शाम चूड़धार के तीसरी में फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली, जिसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने इनके रैस्क्यू के लिए तुरंत आवश्यक प्रबंध करने आरंभ किए।

दर्दनाक हादसा: पिता की मौत, बेटा घायल

मंडी जिला के करसोग उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील पांगणा में देर शाम आए तूफान के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।

घटना देर शाम को ग्राम पंचायत मशोगल के भुण्डल गांव में उस समय घटित हुई जब रसोईघर के भीतर पिता व पुत्र मौजूद थे जबकि घर की महिला पशुशाला में पशुओं का चारा डालने गई थी।

उसी समय घर के साथ स्थित एक विशालकाय पेड़ अचानक घर के आंगन में बने रसोईघर पर गिर गया। इस हादसे में 42 वर्षीय नारद पुत्र परस राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नारद के 16 वर्षीय बेटा विनय कुमार घायल हो गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।