जोगिन्दरनगर : लोक हित से जुडी कई मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा ने जोगिन्दरनगर में जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में बुधवार को सिविल अस्पताल तथा एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

मुख्य मांगें
- किसान सभा ने जोगिन्दरनगर की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने,
- डॉक्टरों के खाली पदों को भरने,
- गड़ूही भौरा कस की दलित बस्ती सडक़ को शीघ्र खोलने,
- अन्य बंद सड़कों को खोलने,
- कई सड़कों की खस्ताहालत को ठीक करने तथा
- आपदा से प्रभावित लोगों को मुआवजा, पुनर्वास आदि।
इसके अलावा सड़कों के मुद्दों पर दो ज्ञापन लोक निर्माण मंत्री तथा आपदा व अस्पताल के मुद्दे पर अलग-अलग दो ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजे।
रामलीला मैदान से अस्पताल तक तथा अस्पताल से एसडीएम कार्यालय तक जलूस भी निकाला गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग कार्यालय तक भी जुलूस निकाला गया।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।