लांगणा पंचायत के क्योना में दो गुटों की लड़ाई की भेंट चढ़ी नई गाड़ी

लांगणा पंचायत के क्योना गांव में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति के घर के पास खड़ी कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

आपसी झगड़े की भेंट चढ़ी नई गाड़ी

बताया जा रहा है कि पहले शादी समारोह में कुछ लोगों में आपस में झगड़ा हुआ है और फिर एक कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कार के सारे शीशे तोड़ दिए गए।

शिकायतकर्ता रूप लाल निवासी क्योना ने मंगलवार को पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उनके गांव में रात को एक विवाह समारोह चल रहा था।

इस दौरान किसी बात पर दो गुटों के बीच लड़ाई झगड़ा भी हो गया था। सुबह जब रूप लाल अपने घर के पास अपनी कार को देखने गए तो उन्हें देखकर हैरानी हुई। उनकी खड़ी कार को बुरी तरह से तोड़ फोड़ दिया गया था।

उन्होंने दो महीने पहले ही नई कार खरीदी थी, लेकिन अज्ञात लोगों ने कार के सभी शीशे तोडक़र गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।