इस वजह से गर्माया मंदिर का माहौल
बता दें कि श्रद्धालुओं द्वारा काफी तादाद में मंदिर में नारियल चढ़ाए जाते हैं। कई श्रद्धालु अपना चढ़ाया नारियल वापस ले लेते हैं तो कई मंदिर में ही दे देते हैं। काफी भीड़ के चलते कभी-कभार नारियल वापस देना मुमकिन नहींहो पाता जिसके लिए मंदिर न्यास द्वारा मैटल डिटैक्टर के समीप ही श्रद्धालुओं से नारियल ले लिए जाते हैं जिसकी एवज में श्रद्धालुओं के एक स्लिप दी जाती है। श्रद्धालु दर्शनों के दौरान उक्त नारियल वापस प्राप्त कर लेता है लेकिन इस रविवार को मंदिर न्यास द्वारा इस बारे कोई प्रबंध नहीं किए गए थे, जिसकी वजह से मंदिर का माहौल कुछ समय के लिए गर्मा गया। इस दौरान लाइन में लगे अन्य श्रद्धालुओं को भी इस वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा।
मैटल डिटैक्टर के समीप ही जमा होंगे नारियलचिंतपूर्णी मंदिर की अधिकारी सरोज कुमारी ने बताया कि सुबह के समय पुजारी और श्रद्धालु में नारियल वापस करने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इस मामले में श्रद्धालु और पुजारी में आपसी समझौता हो गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में नारियल मैटल डिटैक्टर के समीप ही जमा कर लिए जाएंगे।
स्रोत : पंजाब केसरी