उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज दसवां दिन हैं। इस बीच सुरंग में फंसे मजदूरों का वीडियो सामने आया है। मजदूरों तक छह इंच का पाइप डाला गया।
इसी पाइप के जरिए एक कैमरा भी सुरंग में डाला गया, जिसके बाद सुरंग में फंसे मजदूरों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ये मजदूर किन हालातों में रह रहे हैं।
इसमें मंडी जिला के बल्ह घाटी के बंगोट गांव का विशाल भी दिखाई दे रहा है। विशाल भी इस टनल में फंसा हुआ है। वह वहां पर मशीन ऑपरेटर का काम करता है।
विशाल के फोटो-वीडियो सामने आने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। घर पर विशाल की मां उर्मिला और दादी सहित अन्य परिजनों को जब उनके मोबाइल पर यह फोटो-वीडियो प्राप्त हुए तो सभी के चेहरों पर इस बात को लेकर खुशी छा गई कि उनका लाल टनल के अंदर सुरक्षित है।
मां उर्मिला और दादी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने बेटे को सुरक्षित देखकर उन्हें हौसला मिला है। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के धंस जाने से उसके अंदर 41 मजदूर फंस गए हैं। इस घटना को आज 10 दिन बीत गए हैं।
आज छह इंच की एक पाइप इन मजदूरों तक पहुंची है, जिसके माध्यम से अंदर कैमरा भेजा गया और वहां का दृश्य देखा गया, जिसमें सभी लोग सुरक्षित नजर आए हैं।
मलबा हटाने के कार्य में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। अब टनल के ऊपर छेद कर फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।