जोगिन्दरनगर कालेज में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का एसडीएम जोगिन्दरनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने समापन किया। प्रतियोगिता में हिमाचल के 33 महाविद्यालयों के 164 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया।

समापन के अवसर पर मौजूद एसडीएम जोगिन्दरनगर व अन्य

प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय मंडी ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर दूसरे तथा राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर तीसरे स्थान पर रहा।

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जहां युवाओं को खेलों के प्रति जोडऩे में कारगर साबित होते हैं, तो वहीं खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का भी अवसर प्राप्त होता है।

उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्थानीय बीएड कॉलेज के प्रबंधक राजमल चौहान, लडभड़ोल कालेज के प्राचार्य डा. संजीव कुमार सहित कई गण्यमान्य मौजूद रहे।

  1. बता दें कि प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम में रामपुर कालेज के निशांत, जबकि 51 किलोग्राम वर्ग में मंडी के अविनाश ने गोल्ड मेडल जीता।
  2. 2.54 किलोग्राम में मंडी कालेज के निखिल,
  3. जबकि 57 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर के आशीष कुमार ने भी सोना जीता।
  4. 60 किलोग्राम में बिलासपुर के आर्यन,
  5. जबकि 63.5 किलोग्राम वर्ग में रामपुर के अंकित ने स्वर्ण पदक जीता।
  6. 67 किलोग्राम में बिलासपुर के मोहित,
  7. जबकि 71 किलोग्राम वर्ग में सुंदरनगर कॉलेज के विश्वजीत ने स्वर्ण पदक जीता।
  8. 75 किलोग्राम में मंडी के हिमांशु,
  9. जबकि 80 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर के बोबिन अव्वल रहे।
  10. 86 किलोग्राम में आशीष, 92 किलोग्राम में चेतन,
  11. जबकि 92 प्लस वर्ग में भी मंडी कॉलेज के हितेश अव्वल रहे।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।