किशोरों को 3 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में शनिवार रात दो बड़े ऐलान किए। पीएम मोदी ने घोषणा की कि 15 साल से 18 साल के किशारों को 3 जनवरी, 2022 से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पीएम मोदी ने इसके साथ ही हैल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्ज के लिए बूस्टर डोज की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को भी बूस्टर डोज दिया जाएगा, जो दूसरी गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं।

पीएम मोदी ने बच्चों के टीकाकरण का ऐलान करते हुए कहा कि यह देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा साथ ही स्कूल-कालेज में जा रहे हमारे बच्चों और उनके माता-पिता की चिंता दूर करेगा। पीएम ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का देश को सुरक्षित रखने में बहुत योगदान है। वे आज भी कोरोना मरीजों की सेवा में बहुत समय बिताते हैं।

इसलिए एहतियात तौर पर निर्णय लिया है कि फ्रंट लाइन वॉरियर्स को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी। अधिक आयु जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 400 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। देश में अभी तक 18 या इससे अधिक उम्र के लोगों को ही कोरोना टीका लगाया जा रहा है।

देश में ओमिक्रॉन के कारण कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी खुशखबरी आई है कि अब 12 से 18 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।