जोगिंद्रनगर: शहर के मुख्य बाजार में बर्तन विक्रेता की दुकान से पीतल और तांबे के बर्तनों पर वाथ साफ करने वाले चोर गिरोह का जोगिंद्रनगर पुलिस ने पकड़ कर चुराये गए बर्तनों सहित 4 आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला है। जानकारी के मुताबिक करीब 3 सप्ताह पहले शहर के बर्तन विक्रेता प्रवीण कुमार की दुकान के स्टोर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर चोर गिरोह के द्वारा करीब एक लाख रुपए के पीतल और तांबे के बर्तन चुरा लिए गए थे। मामले को सुलझाने और आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह पर छापेमारी कर ली थी और अंत में मंडी जिला के बल्ह हल्के में पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों व मुख्य सरगना से चुराई गई संपत्ति बरामद कर ली है।
पुलिस की गिरफ्त में आए कुल 4 आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है जबकि मुख्य सरगना न्यायिक हिरासत में है। पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपियों में से नाबालिग आरोपी को स्थानीय न्यायालय से जमानत पर रिहा किया गया है। जबकि एक आरोपी को पुलिस ने रिमांड में लेकर चुराई गई संपत्ति बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। है।
डी.एस.पी. मदनकांत शर्मा ने बताया कि चोर गिरोह से अधिकांश चुराई गई संपत्ति बरामद कर ली गई है। तथा न्यायालय की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बर्तन दुकान मालिक को सौंप दिये जाएँगे।