बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

जोगिन्दरनगर : जिला मंडी में बारिश के चलते जनजीवन अस्त -व्यस्त चल रहा है. बरसात की सबसे बड़ी मार सड़कों पर पड़ी है. भूस्खलन होने से कई सड़कों पर यातायात ठप्प हुआ है. जिला मंडी में पिछले 24 घंटों में सात करोड़ का नुक्सान हुआ है. ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है तथा कई जगह मकानों और गौशालाओं को भी नुक्सान पहुंचा है.वहीँ क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर हैं.

ब्यूंह के पास ठप्प रहा यातायात

जोगिन्दरनगर पद्धर वाया नौहली सड़क मार्ग बुधवार को करीब 18 घंटे ठप्प रहा. वहीँ कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल पाइपों के टूट जाने से पेयजल व्यवस्था ठप्प है. इसके अलावा कई मकान और गौशालाएं भी बारिश की चपेट में आई हैं.

खेलते -खेलते छठी कक्षा के छात्र की मौत

क्षेत्र के मनोह गाँव में छठी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. छुट्टियों में ननिहाल आया था छात्र.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बीएस बरवाल हुए सेवानिवृत्त

जोगिन्दरनगर लोकनिर्माण विभाग वृत्त कार्यालय से अधीक्षण अभियन्ता बीएस बरवाल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनकी सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।