आठ साल में बेबसी से बाहर निकला देश : पीएम

शिमला : केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतवासी के लिए काम करने का प्रण लिया है।

ऐतिहासिक रिज से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के सेवक के तौर पर काम करने का मुझे आप सबने जो अवसर दिया, मुझे जो सौभाग्य मिला है, उसके कारण ही आज मैं कुछ कर पाता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन में जब हम बड़े लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ते हैं, तो कई बार यह देखना भी जरूरी होता है कि हम चले कहां से थे।

हम अगर 2014 से पहले के दिनों को याद करें, तब जाकर आज का मूल्य समझ आएगा। 2014 से पहले अखबारों में सुर्खियां रहती थी, हैडलाइन बनी रहती थी, टीवी पर चर्चा होती रहती थी और बात होती थी लूट-खसूट की। बात होती थी भ्रष्टाचार की, घोटालों की, भाई-भतीजावाद की, अफसरशाही की, अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की। लेकिन वक्त बदल चुका है।

आज चर्चा होती है सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की। सिरमौर से हमारी कोई समादेवी कह देती है कि मुझे ये लाभ मिल गया। आखिरी घर तक पहुंचने का प्रयास होता है। गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचने की बात होती है। आज चर्चा होती है दुनिया में भारत के स्टार्टअप की।

2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को सिस्टम का जरूरी हिस्सा मान लिया था, तब की सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने की बजाय उसके आगे घुटने टेक चुकी थी। तब देश देख रहा था कि योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने के पहले ही लुट जाता है।

आठ साल पहले स्टार्टअप्स के मामले में हम कहीं नहीं थे, आज हम दुनिया के तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं। करीब-करीब हर हफ्ते हजारों करोड़ रुपए की कंपनी हमारे युवा तैयार कर रहे हैं। आने वाले 25 साल के विराट संकल्पों की सिद्धि के लिए देश नई अर्थव्यवस्था के नए इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी तेजी से कर रहा है। (एचडीएम)

किसानों के खाते में 21000 करोड़ ट्रांसफर

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में 21000 करोड़ पहुंचाने का सौभाग्य मिला है। वे किसान भी शिमला को याद करेंगे, हिमाचल को याद करेंगे, इस देवभूमि को याद करेंगे। अभी देश के करोड़ों-करोड़ किसानों को उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया, पैसा उनको मिल भी गया।

21वीं सदी में बुलंद भारत बनाने का संकल्प

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे याद है 2014 से पहले जब मैं आपके बीच आता था, तो कहता था कि भारत दुनिया से आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करेगा। आज उसी दौर में हम हैं। हमें 21वीं सदी के बुलंद भारत के लिए, आने वाली पीढि़यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने-आपको खपाना है। एक ऐसा भारत बनाना है, जो लोकल डिमांड को भी पूरा करे और दुनिया के बाजारों में भी अपना सामान बेचे।

देश में रिवाज बदला है, हिमाचल में भी बदलेंगे

सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया मिशन रिपीट का दावा

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला रैली के मौके पर रिज से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में रिवाज बदला है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में चार राज्यों में दोबारा से भाजपा की सरकार बनकर आई है। कहा जाता था कि पांच साल के बाद बदलाव आता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में यह रिवाज बदला है। हिमाचल के बारे में भी ऐसी ही बात कही जाती है कि पांच साल बाद यहां भी बदलाव आता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र के मार्गदर्शन से हिमाचल में भी हम रिवाज बदलेंगे और दोबारा से भाजपा की सरकार बनाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का शिमला आने पर स्वागत किया और कहा कि बीते आठ सालों में देश ने तेज गति के साथ तरक्की की है। हिमाचल प्रधानमंत्री के बहुत करीब है। एक बार नहीं, कई बार इसकी झलक उनकी आंखों में देखी है। जितना स्नेह प्रधानमंत्री हिमाचल से करते हैं, उतना ही स्नेह हिमाचल की जनता भी उनसे करती है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी बीते चार सालों में भाजपा की सरकार ने बेहतरीन काम करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र से हिमाचल को 10 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में ही हिमाचल को विशेष राज्यों का दर्जा मिला।

केंद्र की योजनाओं से हिमाचल प्रदेश को 90ः10 के रेशो में हिमाचल को मदद मिली। विशेष पैकेज के तहत कुल 800 करोड़ की विशेष सहायता दी। एम्स और तीन मेडिकल कालेज हिमाचल प्रदेश को मिले। हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं। रोहतांग टनल के काम को गति देकर उसका उद्घाटन किया।

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में लगभग 50 हजार करोड़ के ग्राउंड ब्रेकिंग साथ प्राइवेट सेक्टर का इनवेस्टमेंट लाया। मंडी से साढ़े 11 हजार करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। साथ ही मुख्यमंत्री ने हिमाचल को मेडिकल डिवाइस पार्क देने के लिए भी आभार जताया। यह मेडिकल डिवाइस पार्क पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बनना है। इसमें करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।