राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे टिकरू स्कूल के दो छात्र

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के दो छात्र महाराष्ट्र के चंद्रपुर में राष्ट्रीय स्तर की स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक होने जा रहा है।

मनजीत राठौर और अनीश कुमार

इस स्कूल के दो छात्रों में से एक खिलाड़ी मनजीत राठौर ट्रिपल जंप व लॉन्ग जंप में भाग लेगा। गौर हो कि मनजीत राठौर हिमाचल प्रदेश का बेस्ट एथलीट घोषित हो चुका है जोकि समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

दूसरा खिलाड़ी छात्र अनीश कुमार है जोकि जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भाग लेगा।

मनजीत राठौर और अनीश कुमार दोनों खिलाड़ियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हमीरपुर में 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा

तत्पश्चात दोनों खिलाड़ी महाराष्ट्र के शहर चंद्रपुर में होने जा रही अंडर 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वही पाठशाला के डीपीई एनआईएस कोच विक्रम सिंह को प्रदेश की टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

प्रधानाचार्या ने इसका श्रेय पाठशाला के पीईटी श्री बहादुर सिंह और विक्रम सिंह ठाकुर डीपीई को दिया। उन्होंनें बताया कि डीपीई विक्रम ठाकुर सुबह और देर शाम तक खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

इसलिए परिमाण बेहतर तो होंगे ही। उन्होंनें खिलाड़ियों और विक्रम ठाकुर को अपनी शुभकामनाएं दी हैं तथा उन्हें यह कहते हुए विदा किया कि अपनी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल करें।

उधर विद्यालय प्रबंध समिति की प्रधान श्रीमती सपना ठाकुर ने भी खिलाड़ी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं तथा उनसे बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका हौंसला बढ़ाया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।